Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

शीत ऋतु को देखते हुए माँ भगवती श्री बड़ी माता जी की गर्म वस्त्रों की सेवा

By News Desk Nov 27, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

छिंदवाड़ा। श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा शीत ऋतुओं में शीत लहर की दस्तक के साथ सर्द हवाओं से समस्त प्राणी जगत ठंड की इस ठिठुरन मे माँ भगवती का भी ध्यान रखा जा रहा है । इसी तारतम्य में मंदिर ट्रस्ट के पुजारी राम लाल तिवारी जी ने बताया कि माँ भगवती को शीत लहर में माताओं को गर्म वस्त्र साल के साथ सेवा कि जा रही हैं। इसके साथ भी नित्य भोग सेवा में भोजन के साथ गर्म व्यंजन गुड़ की मोमपट्टी, गजक आदि गर्म चीज़ों के साथ भी सेवा की जा रही हैं।

साथ ही मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजू चरणागर ने बताया कि मंदिर नवनिर्माण के कार्यों में सोमपुरा बंधुओ के कारीगर दिवाली की छुट्टी के पश्चात एक बार पुनः कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं। हम समस्त छिंदवाड़ा जिले वासियों से निवेदन करते की इस करोड़ों के बजट से बन रहे श्री बड़ी माता के भव्य नवनिर्माण मंदिर को पूर्णतः लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग में अवश्य मंदिर को गति प्रदान करें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text