Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की नई पीढ़ी पढ़ेगी कविताएं कहानियाँ और करेंगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

By News Desk Nov 26, 2024
Spread the love

मलाजखंड लायब्रेरी में पुस्तकें दान करने वाले पहले दानी कलेक्टर औरट डीएफओ

एसडीएम ने सोनगुड़ा और पाथरी पंचायतों में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पुस्तकें प्रदान करने की बनाई योजना

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। बैहर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की नई युवा पीढियां कविताएं, कहानियाँ और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इसकी शुरुआत शीघ्र ही बैहर के सोनगुड़ा और पाथरी पंचायतों से की जाएगी। ये अनोखी पहल बैहर एसडीएम श्री अर्पित गुप्ता द्वारा प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने इस सम्बंध में बताया कि क्षेत्र में काफी युवा है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है। लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई सुविधा नहीं है। इसके लिए ऐसी परीक्षाएं की तैयारी के लिए पटवारी, पुलिस और स्टॉप नर्स आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्राथमिकता से पुस्तके पंचायत के माध्यम से दी जाएगी। ये पुस्तकें विद्यार्थियों को तो मिलेगी ही अगर कोई बच्चा कविताएं या कहानियाँ पढ़ना सुनना चाहता है तो वो भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मलाजखंड वाचनालय के लिए कलेक्टर और डीएफओ ने पुस्तके की दान

नप मलाजखंड में लायब्रेरी स्थापित करने की पहल की जा चुकी है। इसके लिए कलेक्टर मृणाल मीना और वनमंडलाधिकारी अभिनव पल्लव ने 5-5 पुस्तकें दान की है। दोनों अधिकारियों ने गोदान,स्वामी विवेकानंद,अग्नि की उड़ान मेरा भारत अमर भारत और दिव्या जैसी पुस्तके एसडीएम अर्पित गुप्ता को सौंपी। साथ ही उन्होंने ऐसे व्यक्तियों से अपील की है ,जिनके पास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के हिसाब से पुस्तकें है। ज्ञात हो कि एसडीएम ने पुस्तकें दान करने के लिए प्रमाण पत्र देने के आदेश भी जारी किए है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text