सर्दी से पूर्व व सर्दी के दौरान रेन बसेरों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित होगी, एसडीएम करेंगे निरीक्षण
खाद बीज की निगरानी के साथ सतत जाँचे जाएंगे सेम्पल
मृत व पलायन के हितग्राहियों के प्रमाण पत्र और मोबाइल नम्बर्स से प्रमाणित करना होगा
अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने आज से प्रारम्भ हुए हम होंगे कामयाब पखवाड़े की तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की भूमिका समझते हुए अमल में लाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने जिले में रेन बसेरों पर सर्दी से पूर्व व सर्दी के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सीएमओ और एसडीएम से कहा कि निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को भी कहा है। वहीं 2 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले धान उपार्जन कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सम्बधित विभागों के साथ ही नियुक्त किये नोडल अधिकारी तथा राजस्व अधिकारियों से कहा कि अभी से ठोस रूपरेखा बनाकर एक्सरसाइज कर लें। कलेक्टर मीना ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के साथ ही आयुष्मान कार्ड की प्रगति,धरती आबा अभियान, खाद व बीज की निगरानी आदि अहम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिपं सीईओ अभिषेक सराफ, एडीएम जीएस धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर केसी ठाकुर, राहुल नायक तथा अनुभाग का अमला अनुभाग से गूगल मीट के माध्यम से जुड़ा।
जेंडर आधारित हिंसा पर मनोवैज्ञानिक रूप से जागरूकता लाने के लिए होंगे आयोजन
टीएल बैठक के दौरान हम होंगे कामयाब पखवाड़े के सम्बंध में कार्यशाला आयोजित हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला सोलंकी कहा कि इस पखवाड़े में उनके विभाग के अलावा पुलिस, स्कूल शिक्षा, जिला विधिक साक्षरता तथा वन स्टॉप सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कलेक्टर मीना ने श्रम व उद्योग एवं व्यापार विभाग को भी इसमें विभिन्न स्थलों पर कार्यरत महिलाओं से जुड़कर जागरूकता के कार्यक्रम हो।
कोई भी मुसाफ़िर या अन्य खुले में न सोए निकाय सुनिश्चित करें
कलेक्टर मीना ने नगरीय निकायों और एसडीएम को निर्देश दिए है कि जिले में स्थापित रेन बसेरों की व्यवस्थाएं देखे और कमियों को दूर करें। सर्दी से पूर्व व सर्दी के दौरान सभी व्यवस्थाएं की जाए। जिन क्षेत्रों में अलाव की सुविधाएं की जाती है। वहां लकड़ियों आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। नगर में कही कोई मिसाफ़िर या अन्य व्यक्ति ठंड में बाहर न सोएं इस पर भी निकाय पूरा-पूरा ध्यान देगी और व्यवस्थाएं करेगी।
उपार्जन केंद्रों पर प्रबंधन का कार्य समन्वय से करें
कलेक्टर मीना ने धान उपार्जन को स्मूथली रूप से सम्पादित कराने के लिए सम्बधित विभागों को कड़े निर्देश दिए है। उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही पीएम-एसएपी पोर्टल पर फ़ोटो अपलोड करने के साथ ही केंद्रों पर समय पर स्टेगिंग कराने के लिए समितियों को निर्देश दिए है। ऐसे केंद्र जहां 3 से अधिक केंद्र कैप स्तर पर है। वहां सक्रियता से प्रबंधन करने को कहा है। केंद्रों पर प्रबंधन नही होने से किसान परेशान होंगे और समय और भुगतान नही हो सकेगा। इसलिए केंद्र के प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी और समिति तथा समिति जिम्मेदार होगी।
3 से अधिक केंद्रों पर फोकस हो जाये
धान उपार्जन के सम्बंध में कलेक्टर मीना ने कहा कि लांजी के पालडोंगरी में 5, किरनापुर के बारा में 7, कटंगी के नन्देसरा में 4 व चिकमारा में 5, परसवाड़ा के डोंगरिया में 5 वारासिवनी के मोवाड़ी में 4 व भंडारा में 4 केंद्र बने है। राजस्व अधिकारी इन केंद्रों को प्राथमिकता से निरीक्षण कर यहां की प्लानिंग बना लें। कलेक्टर मीना ने 3 या इससे अधिक केंद्रो को फोकस करते हुए प्लानिंग करने को कहा है।



खाद बीज की ऑनलाइन और ऑफलाइन निगरानी आवश्यक
कलेक्टर मीना ने कृषि उपसंचालक राजेश खोब्रागड़े से कहा कि किसानों को खाद के मामलें में किसी तरह की समस्या न हो। साथ ही नकली खाद व बीज को लेकर चिंता न करना पड़े ऐसा सिस्टम विकसित करें। जिले में कही भी नकली खाद विक्रय परिवहन की स्थिति निर्मित न हो। इस कार्य को प्राथमिकता से ध्यान दे। वही फील्ड में दुकानों और केंद्रों पर ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टॉक की सतत निगरानी करें। निये उर्वरकों के सेम्पल लेने में देरी न करें। बार-बार स्टॉक जाँचे। सेम्पलिंग जांच कराए और अमानक पाये जाने पर किसी तरह की कोताही न बरतें।
मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से जाँचे, हितग्राहियों को लाभ देना आवश्यक
टीएल बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा की गई। नगरीय निकायों द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाने के सम्बंध में कहा अधिकांश हितग्राही पलायन पर है साथ ही मृतक भी है। इस मामले में कलेक्टर मीना ने कहा कि जो पलायन पर है उनके नम्बर और लिस्टिंग बनाये। साथ ही जो मृतक है उनके मृत्यु प्रमाण पत्र जाँचे। इस सम्बंध में सत्यापन आवश्यक है। उन्हें योजना का लाभ देना जरूरी है इसलिए सत्यापन करना भी आवश्यक है। इसके अलावा नगरीय निकायों के सीएमओ को पलायन के कारणों सहित हस्ताक्षरयुक्त सूची प्रस्तुत करना होगी।
धरती आबा अभियान के प्रस्ताव और सर्वे का अब भी अवसर
टीएल बैठक में धरती आबा अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर मीना ने सम्बधित विभागों को पुख्ता रूप से सर्वे कार्य पूर्ण कर शेष प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए है। खासकर शिक्षा विभाग से जुड़े विभाग इस कार्य को तन्मयता से करने के निर्देश दिए है।# हम होंगे कामयाब