Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में संपन्न हुई संकुल स्तरीय तृतीय त्रैमासिक निपुण बैठक

By News Desk Nov 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। भारत की नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आधारभूत तथा प्रारंभिक स्तर की कक्षाओं के विद्यार्थियों की सीखने की जरूरतों को पूरा करने, बुनियादी शिक्षा के विकास और हर बच्चे की साक्षरता और संख्यात्मक कौशल विकास के उद्देश्य से विभिन्न आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में सोमवार को संकुल स्‍तरीय तृतीय त्रैमासिक निपुण बैठक सम्‍पन्‍न की गई। बैठक में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के अतिरिक्त पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मलाजखंड, सिवनी, नरसिंहपुर, लखनादौन और पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय मंडला के प्राचार्यगण, प्रधान अध्यापक और वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षकगण भी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए प्राचार्य अरुण कुमार तुमसरे ने स्वागत उद्बोधन के साथ-साथ निपुण बैठक के उद्देश्य और पिछली त्रैमासिक बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों के अनुपालन कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की ओर से अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय स्तर पर उठाए जा रहे विभिन्न कदमों को वीडियो और चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। आयोजन मे सम्मिलित सभी विद्यालयों के प्राचायों द्वारा अपने अपने विद्यालयों मे इस क्षेत्र मे किये जा रहे प्रयासों और नवाचारों को मंच से साझा किया। विभिन्न विषयों पर केंद्रित एक-एक आदर्श पाठ शिक्षण प्रस्तुत किया जिसमें शिक्षकों ने आईसीटी और विभिन्न आकर्षक टीएलएम की सहायता से शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने पा जोर दिया एवं विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text