Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

शिवपुरी पुलिस की स्थाई वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुये 5 स्थाई वारंटियो को किया गिरफ्तार

By News Desk Nov 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में लंबित स्थाई वारंटियो को तामील कराने जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई कृपाल सिह राठौड की टीम द्वारा दिनांक 24 नवम्बर 24 को कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई वारंटियो की धरपकड के दौरान 5 वारंटियो 1. भारत पुत्र कोसी परिहार उम्र 37 साल नि0 ख्यावदा कला थाना सिरसौद 2. महंत कुशवाह पुत्र महेन्द्र कुशवाह उम्र 24 साल नि0 नोहरीखुर्द 3. हरीराम पुत्र रामचरण ओझा नि० टोंगरा रोड शिवपुरी 4. विनोद पुत्र जगदीश ओझा उम्र 32 साल नि0 शारदा कालोनी फतेहपुर शिवपुरी 5. संतोष पुत्र रामस्वरुप जाटव उम्र 45 साल नि० ठकुरपुरा शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, प्र०आर० 339 राजेश पाठक, आर0 212 ओमकार मिश्रा, आर0 344 बृजेन्द्र रावत, आर0 731 भरतमिलन यादव, सैनिक 29 दुबेन्द्र शर्मा, सैनिक 175 रामभरत नरवरिया की विशेष भूमिका रही।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text