Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

रिंगनोद पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता इलेक्ट्रानिक पोल से एल्युमिनीयम तार चोरी करने वाला शातिर चौर गैंग को धर दबोचा

By News Desk Nov 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

धार। पुलिस अधीक्षक धार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर के सतत मार्गदर्शन में थाना सरदारपुर के अंतर्गत एवं रिंगनोद चौकी क्षेत्र अंतर्गत करीबन दो साल से लगातार पवन चक्कियां के इलेक्ट्रानिक पोल पर लगे एल्युमिनियम के तार चोरी के आरोपियों का पता लगाने हेतु लगातार थाना प्रभारी को निर्देशित किया जा रहा था। जिसके तारतम्य मे  मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक  जिला धार एवं  इंद्रजीतसिंह बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जिला धार के निर्देशन मे  आशुतोष पटेल अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप खन्ना व चौकी प्रभारी रिंगनोद उनि गुलाबसिंह भयङिया की टीम द्वारा थाना सरदारपुर के 1. अपराध क्रमांक 421/22 धारा 379 भादवि, 2.अपराध क्र 354/24 धारा – 303(2) बी एन एस तथा 3.अपराध क्र 392/24 धारा – 303(2) बी एन एस के अज्ञात आरोपीयो को पकङने मे मिली बङी सफलता । आगे भी चोरी,लूट एवं अन्य फरार आरोपीयो की धरपकङ कार्यवाही जारी रहेंगी ।
*नाम गिरफ्तार आरोपी* – 1.कालु पिता प्यारसिंह अमलियार जाति भील उम्र 28 साल नि उण्डेढ

2.मुकेश पिता  धनसिंह भुरिया जाति भील उम्र 29 साल नि उण्डेढ
*जप्त मश्रुका*  – चोरी गया मश्रुका इलेक्ट्रानिक  पोल मे लगे एल्युमिनियम के तार करीबन 2 क्विंटल, किमती करीबन एक लाख पचास हजार रुपयें  को जप्त किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे चौकी प्रभारी रिंगनोद उनि जी एस भयङिया, सउनि अजीतसिंह मालवीय, प्र.आर बच्चुसिंह प्रआर. गज्जुलाल, प्रआर. गौरसिंह, आर. दिलीप,आशोक,योगेश,शिव का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text