अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी इम्तियाज अली उर्फ लड्डन नेता के आवास, बरकाती हाउस में धरती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मा०मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर गुफरान अली बरकाती ने खिराज-ए-अकीदत पेश की, एवं उनसे जुड़े वृतांत सुनाए और नेता जी के प्रदेश ओर देश के विकास में भूमिका भी बताई, और कहा नेता जी गरीब शोषित वंचित हर समाज के नेता थे। उनके कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन जैसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुई। उनके अधूरे सपना को पूरा करना और समाजवादी पार्टी को और मजबूती प्रदान करना ही हर कार्यकर्ता का लक्ष्य और संकल्प होना चाहिए। इकराम अली लड्डन ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री बने केंद्र में रक्षा मंत्री भी रहे, 7 बार लोकसभा के सांसद और नौ बार विधायक चुने गए। मुलायम सिंह यादव जी की खास बात यह रही, वो राजनीतिक के कौशल में इतने माहिर थे, कि उनके धुर विरोधी भी उनके मुरीद थे। इस दौरान इकराम अली लड्डन, गुफरान अली बरकाती, फुरकान अली, अकील अहमद, अदीब ख़ान, काशान अली, फैज़ खान, बबलू, राम पाल आदि लोग मौजूद रहे।