अतुल्य भारत चेतना
संतोष पाण्डेय
लम्भुआ/सुल्तानपुर। नरेंद्रापुर गाँव के जूनियर हाईस्कूल के अविनाश कुमार जो कक्षा 6 का छात्र है, दिए गए काम को पूरा न करने की वजह से अध्यापक मनीष कुमार जो शिक्षक का कार्य नरेंद्रापुर में करते हैं। कार्य पूरा न होने की वजह से डंडों से पिटाई की और बच्चे के पीठ पर चोट के निशान देखने को मिलते हैं तो पिता घनश्याम निवासी ग्राम मकसूदन द्वारा नायब तहसीलदार को जब दिखाई तो वह भी चौंक गई और खंड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ से बात की इस घटना की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुझे है मैं देखता हूँ, पिता द्वारा दिया गया शिकायती पत्र कोतवाली प्रभारी को भी दिया गया है।


जहाँ तक अध्यापक का सवाल है खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक मनीष के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ले देकर मामले को रफा-दफा करते हैं किसी अध्यापक ने नाम न छापने की वजह से यह कहा की खंड शिक्षा अधिकारी घूस लेने में माहिर हैं इस कारण कोई भी कार्रवाई नहीं होगी।