Breaking
Tue. Jul 1st, 2025

नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

By News Desk Nov 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत संबंध में गतदिवस एडीआर भवन शिवपुरी में जिला न्यायाधीश/सचिव योगेन्द्र कुमार त्यागी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्यागी ने बैंक के समस्त अधिकारियों से अपील की कि लोक अदालत में रखे जाने वाले समस्त प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में यथा संभाव शीघ्र नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया प्रारंभ करें, जिससे नोटिस की प्रभावी तामीली होगी एवं जिससे अधिक से अधिक संख्या में पक्षकार लोक अदालत का लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर संजय कुमार जैन, इंडियन ओवरसिस बैंक से सौरभ मीणा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से धर्मेन्द्र सिंह यादव, मध्यांचल ग्रामीण बैंक से नीतेष कुमार वर्मा, आईडीबीआई बैंक से शुभम जैन, यूको बैंक से अमर कुमार, एसबीआई से हरीश प्रभाकर एवं पंजाब नेशनल बैंक सहित आदि बैंकों के अधिकरीगण उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text