Breaking
Tue. Jul 1st, 2025

हजरत मुंडा शाह बाबा की मजार पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया

By News Desk Nov 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया के अमरैया मजरा में हजरत बाबा मुंडा शाह रहमतुल्लाह आलेह की दरगाह पर एक जश्ने ईद मिलादुन्नबी की महफिल सजाई गई।जिसमें बाहर से आने वाले मौलाना तबरेज आलम ने अपने खिताब में लोगों को इंसानियत का पैगाम देते हुए सही रास्ते पर चलने की नसीहत दी। इस मौके पर हिंदुस्तान के बेहतरीन शायरो ने नाते मुस्तफा पढ़कर और बाबा की शान में मन्क़बद पढ़कर लोगों के दिलों का रिझा लिया। उनका कलाम सुनकर महफिल में बैठे श्रद्धालु बाग बाग हो गए। महफिल में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे इस महफिल में हजरत मौलाना जियाउल मुस्तफा मुफ्ती तबरेज आलम कारी सनाउर्रह्मान और दूर दराज से आए हुए उलमा मौजूद रहे सलातो सलाम के बाद महफिल का समापन हो गया। गाँव देहात के आये हुए उलमा मौलाना शरीफ हजरत मौलाना नियाज हाफिज अत्ताउल्लाह सहित बहुत सारे आलिम व हाफिज इस महफिल में मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text