नेशनल गेम्स की चार दिनी चेस चैंपिनशिप का आयोजन
अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। बालाघाट में बिरसा मॉडल स्कूल का छात्र भविष्य दुम्बे 19 नवम्बर से कोलकाता में प्रारम्भ हुई 68 वी नेशनल गेम्स चैस चैंपियनशिप में अपनी शतरंज की चाल चल कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहा है। कोलकाता में देश के 32 राज्यो के शतरंज खिलाड़ी जुटे है। मप्र के 5 खिलाड़ियों की टीम में भविष्य अपना हुनर दिखा रहा है। मप्र की टीम ने अब तक 4 राज्यों से प्रतियोगिता हुई है और सभी में सर्वोच्य स्थान पर रहे है। बुधवार को जारी रैंकिंग में प्रदेश टॉप 10 में है। भविष्य के कोच व मेंटर श्री सौरभ शर्मा ने बताया कि मप्र की टीम का अब तक कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन रहा है।




केरला, छत्तीसगढ़,पॉन्डिचेरी और चंडीगढ़ से हुए मैच
कोलकाता में अब तक कि प्रतियोगिता में अच्छे आगाज के साथ मप्र की टीम आगे बढ़ रही है। टीम ने अपने प्रारंभिक मैच में केरला से इसके बाद छत्तीसगढ़, पाण्डिचेरी और चंडीगढ़ के साथ हुए मुकाबले में अच्छे अंक प्राप्त किये है।
अगला स्तर इंटरनेशनल पर होगा
कौच सौरभ शर्मा ने बताया कि कोलकाता के द हेरिटेज स्कूल में चल रही चेम्पियनशिप कौंसिल फ़ॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के बाद इन दलों को भारत सरकार द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर मौका देगी।