Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

भोपाल संभागायुक्त ने मतदान केन्द्र का जायजा लिया

By News Desk Nov 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने गुरूवार को विदिशा जिले की विदिशा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 96 रंगई का भ्रमण कर मतदाता सूची का जारी विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने और घटाने तथा निवास स्थल परिवर्तन के लिए निर्धारित प्रपत्र क्रमशः फार्म 6, 7 एवं 8 के तहत आनलाइन, आफ लाइन प्राप्त आवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। संभागायुक्त सिंह के निरीक्षण दौरान कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा, एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार डाॅ अमित सिंह भी साथ मौजूद रहें। रंगई की शासकीय प्राथमिक शाला भवन में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 96 के बीएलओ बृजेन्द्र सिंह राणा ने मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर कुल 1179 मतदाता है जिसमें 600 पुरूष, 579 महिला मतदाता शामिल है। अभियान के दौरान 18 साल के नवीन 21 मतदाता जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अब तक फार्म छह के छह आवेदन तथा सात व आठ के क्रमशः दो-दो आवेदन आफ लाइन प्राप्त हुए है। वहीं नाम जोड़ने के लिए आनलाइन छह आवेदन व आफ लाइन पाँच आवेदन प्राप्त हुए है। बीएलओ राणा ने बताया कि मतदान केन्द्र क्षेत्र के अंतर्गत एक नव दम्पति बलराम कुशवाह की पत्नी मुस्कान कुशवाह का नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा गया है। उन्होंने नवीन मतदाता के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का लक्ष्य कैसे प्राप्त हुए है के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text