Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं : चातुरी नंद

By News Desk Nov 19, 2024
Spread the love

ग्राम ईच्छापुर में चतुर्मासि व्रत का उदयापन कार्यक्रम में विधायक नंद ने बुजुर्गों को बांटे कम्बल

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

सरायपाली। क्षेत्र के ग्राम ईच्छापुर में ग्राम पटेल चन्द्रभान नायक जी द्वारा आयोजित‌ चतुर्मासि व्रत का उदयापन कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चातुरी नंद शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम देवी देवता की पूजा अर्चना कर की गई, तत्पश्चात विधायक चातुरी नंद और अन्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विधायक चातुरी नंद ने इस मौके पर क्षेत्र के बुजुर्गों को ठंड से राहत दिलाने कम्बल एवं कनटोप वितरित किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि बुजुर्गों की सीख हमें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करते है। उनके जीवन संघर्षों से हमें सीखना चाहिए और सफलता की राह में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान, हमारी धरोहर और हमारी ताकत है। विधायक नंद ने कार्यक्रम में उपस्थित बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम को विधायक नंद के साथ ही अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्राम पटेल संघ सरायपाली के अध्यक्ष चंद्रभान नायक, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन भोई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमानंद नायक, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, सरपंच, समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text