Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

बसना नवपदस्थ एसडीएम डॉ मनोज खांडे की कड़ी कार्यवाही

By News Desk Nov 19, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

बसना। बसना पदस्थ नवनियुक्त एसडीएम डॉ मनोज खांडे एवं बसना तहसीलदार ममता ठाकुर द्वारा बसना कई जगह औचक निरीक्षण किया गया। बसना में आम जनों ने नए एसडीएम के कार्यो को देखते हुए हर्ष जताया है। बता दे कि नवनियुक्त एसडीएम ने आते ही सक्त रुक अपना लिया है, जिसके कारण असामाजिक तत्वों द्वारा गैर कानूनी तरीके से धन की खरीदी एवं बिक्री रोक लग गया है।बसना एस डी एम मनोज खांडे के निदेश पर उनकी टीम द्वारा देर रात बसना के विभिन्न क्षेत्रो अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए टोटल 879 कट्टा धान जब्त कर अवैध तरीके से धान की खरीद खरोक करने वालो पर लगाम लगया है। बता दे कि धान भंडारण की जब्ती एक ऐसी कार्रवाई है जिसमें सरकार या अधिकृत एजेंसी किसी व्यक्ति या संगठन से धान को जब्त कर लेती है। यह आमतौर पर तब होता है जब धान को अवैध तरीके से भंडारित किया जा रहा हो या जब किसी नियम या कानून का उल्लंघन हो रहा हो।
बसना अंचल के लोगों ने कहा प्रशासनिक कार्यों में नए एसडीएम द्वारा कसावट किया जाना आमजन के लिए हितकारी होगा लोगों किसी भी छोटे मोटे कामों के लिए बिचौलियों के पास नहीं जाना पड़ेगा। इसी कड़ी में नवपदस्थ ने बसना अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी राइस मिलों मे जा कर कार्य के गुणवत्ता को सुनिश्चित किया। एसडीएम मनोज खांडे ने बताया कि अब किसानों का धान खरीदी भी चालू हो गई है। किसी भी प्रकार की व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी कर्मचारियों किसानो एवं आमजन के साथ है। बसना अंचल के रहवासियों द्वारा अपने नए एसडीएम के कार्य को देख कर हर्ष व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने कहा अगर इसी तरह हर प्रशासनिक अधिकारी काम करे तो किसी भी व्यक्ति को ऑफिस के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text