अतुल्य भारत चेतना
संतोष कुमार
चंदौली। चंदौली के ग्राम पंचायत बाघी के नौगढ़ खास में काजी हॉउस के सामने लगभग 6,7 सालो स्थित गोबर को JCB और ट्रैक्टर के माध्यम से ले जा रहे थे परन्तु चंद्रकांता किला नौगढ़ के बिच रास्ते में नौगढ़ बांध का पानी भरने के कारण ट्रैक्टर का आधा हिस्सा बिच रास्ते में ही फस गया है, जिसे 2,3 घंटो के कड़ी मेहनत के बाद jcb के माध्यम से निकाला गया ।