Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

समाज व राष्ट्रहित को समर्पित पत्रकारिता का लिया संकल्प

By News Desk Nov 17, 2024
Spread the love

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी के आवास पर आयोजित हुई बैठक

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी के आवास पर मीडिया बन्धुओं की बैठक आहूत की गई। इस दौरान राष्ट्र व समाज हितैषी पत्रकारिता को समर्पित रहने का संकल्प लिया गया।
शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर केनरा बैंक के निकट स्थित पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी के आवास पर नगर के मीडिया बन्धुओं की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी तथा संचालन मेहरबान अली ने किया। अपने संबोधन के दौरान सुधीर चौधरी ने कहा कि देश के लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्थान दिया गया है। समाज के शोषित व वंचित वर्ग की आवाज उठाकर उसे न्याय दिलाने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यही नही, देश की आजादी में भी तत्कालीन पत्रकारों का अहम योगदान रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में सोशल मीडिया के प्रभाव के बावजूद प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की प्रासंगिकता कम नही हुई है। ऐसे में मीडिया की महत्ता को बरकरार रखना हम सभी का दायित्व बनता है। वरिष्ठ पत्रकार मेहराब चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पर्व है। देश का संविधान आम आदमी को अपनी बात कहने की आजादी प्रदान करता है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रेस की स्वतंत्रता अत्यंत आवश्यक है। प्रेस को समालोचना का अधिकार लोकतंत्र की जड़ों को सुदृढ़ करता है। देश के उत्थान के लिए मीडिया को पूर्ण स्वतंत्रता दिया जाना लोकहित में हैं। इस दौरान इकबाल हसन, सलीम फारूकी, अहसान सैफी, सालिम अंसारी, संदीप इन्सां, सन्नी गर्ग, दीपक बालान, इरफान चौधरी, वाजिद अली, फारूख फरीदी, देव चौहान आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text