Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन हुआ

By News Desk Nov 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
कृति अग्रवाल

बिलासपुर। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में पंच प्यारे साहिबान की अगुवाई, एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में, खालसाई शान के साथ, दिनांक 13 नवंबर बुधवार को दोपहर 4:00 बजे गुरुद्वारा साहिब जी से विशाल नगर कीर्तन आरंभ होकर श्री गुरु नानक धर्मशाला, पानी टंकी श्री अग्रसेन भवन होकर श्री गुरु नानक चौक, हटरी बाजार, श्री राणी सती मंदिर ,श्री अग्रसेन चौक ,रामसप्ताह चौक से शनिचरी बाजार, गांधी चौक ,श्री गुरु नानक चौक श्री अग्रसेन भवन होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब जी पहुंचकर समापन हुआ।

सभी इस नगर कीर्तन में परिवार सहित शामिल हुए। जिसमें महिलाएं सफेद सूट केसरिया दुपट्टा, पुरुष सफेद ड्रेस केसरिया दस्तार पहने हुए रहे। उपरोक्त सभी कार्यक्रम पर अध्यक्ष श्री गुरु वचन लाल सवन्नी , जोगेंद्र सिंह सलूजा, अमरजीत सवन्नी, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज के भी व्यक्ति शामिल हुए। अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के द्वारा शोभायात्रा का आदर सत्कार भी किया गया। 15 नवंबर शुक्रवार के प्रातः गुरुद्वारा में अरदास कीर्तन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ एवं दोपहर में लंगर ( प्रसादी ) कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त जानकारी श्री गुरु सिंह सभा बिल्हा के सचिव अमरजीत सवन्नी के द्वारा प्रदान की गई है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text