समाजसेविका संतोषी गजभिये ने किया रक्तदान
अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। आधार फाउण्डेशन द्वारा मंगलवार, दिनांक 12 नवम्बर 2024 को बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगजनों के लिये पुर्नवास एवं विकास के जिले आयोजित रक्तदान शिविर में समाज सेवी संतोषी अनिल गजभिये द्वारा सिलक सेल से पीड़ित बच्चों की मदद के लिये रक्तदान किया और आमजन से अपील करते हुये कहा कि रक्तदान महाकल्याण है और हमारे द्वारा किये जा रहे रक्तदान से जरूरतमंद की जान बचायी जाती है, इसलिये हमें इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये । ज्ञात हो श्रीमती गजभिये द्वारा समय-समय पर दिव्यांग जनों एवं समाजहित में कार्य किये जाते हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी दीपक राज जैन, संस्था संचालक महेश किन्त, सरिता पाण्डेय सहित शिक्षक, शिक्षिका आदि उपस्थित थे।