जिला मंत्री गोलू नितेश सूर्यवंशी के नेतृत्व में मोहन सुधा गौशाला में गौ माता की पूजन-अर्चन कर सभी बजरंगी साथियों के साथ गुड़ मुरा आहार खिलाया गया
अतुल्य भारत चेतना
अजय सूर्यवंशी
इसे भी पढ़ें (Read Also): सेल्स के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कौन-कौन सी किताबों का अध्ययन जरूर करना चाहिए?
परासिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड उमरेठ जिला परासिया के प्रखंड अध्यक्ष अजय सूर्यवंशी ने बताया आज गोपाअष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में उमरेठ प्रखंड के मोठार खंड के ग्राम ढवेरा मैं मोहन सुधा गौशाला मे विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री गोलू नितेश सूर्यवंशी के नेतृत्व में मोहन सुधा गौशाला में गौ माता की पूजन-अर्चन कर सभी बजरंगी साथियों के साथ गुड़ मुरा आहार खिलाया गया। जिसमें उपस्थित जिला मंत्री गोलू नितेश सूर्यवंशी प्रखंड अध्यक्ष अजय सूर्यवंशी खंड गौरक्षा प्रमुख रितिक भन्नारिया गौशाला रक्षक प्रकाश साहिलवार शिवपुरी ब्रज नागवंशी रेवाराम भलावी एवं अन्य बजरंगी उपस्थित रहे।

