अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। बासौदा के अनिल दाऊ सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने आदिवासी भाइयों या बहनों के बीच दीपावली का उत्सव मनाया हुआ उपहार भेंट किए हैं।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; एनसीसी कैम्प : कैडेट्स ने सीखा फायरिंग का हुनर और बैडमिंटन का कौशल



बासौदा तहसील के ग्राम गऊचर एवं कोहना ग्राम की आदिवासी बस्तियों में अनिल दाऊ सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने पहुंचकर आदिवासी भाइयों एवं बहनों के बीच दीपावली का उत्सव मनाया और उन्हें पटाखे, कंबल, मिठाई एवं चॉकलेट का वितरण बासौदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव एवं प्रतिनिधि देवेंद्र यादव एवं एसडीएम विजय राय एवं फाउंडेशन के सदस्यगणों द्वारा किया गया है।

