अतुल्य भारत चेतना
जितेंद्र कुमार
महोबा। जिले के ग्राम खन्ना में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कबरई जा रहे ट्रक पुलिया में टकराने से ट्रक में लगी आग।

भयंकर विस्फोट के साथ पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया और कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा रहा घंटो जाम। दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को रात्रि 10 बजे इस सक्रिय तथा ना दिखने वाली पुलिया में हो चुके हैं कई एक्सीडेंट। पुलिया में बना है एक्सीडेंट का माजरा।