Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

चौपाटी की ओर रेलवे टिकट बुकिंग सेंटर बनायें जायें-कोठारी

By News Desk Oct 24, 2024
Spread the love

संवाददाता मोहम्मद
शरीफ कुरैशी

जावरा,रतलाम। जावरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर चौपाटी की ओर टिकट बुकिंग सेंटर प्रथक से बनायें जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं रेलवे उपभोक्ता परामर्शदाता समिति के सदस्य अभय कोठारी ने सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक राजेन्र्द पांडे ,रेलवे पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एवं रतलाम मंडल के प्रबंधक को पत्र लिखकर की हैं। कोठारी ने पत्र में चौपाटी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को ओवरब्रिज बनने से प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित टिकट बुकिंग सेंटर पर जाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अतः चौपाटी क्षेत्र की तरफ प्लेटफार्म नंबर दो पर टिकट बुकिंग सेंटर प्रथक से बनायें जाना आवश्यक है। इसी प्रकार प्लेटफार्म की लंबाई अत्यधिक होने से पूर्व में स्थित फूड ओवर ब्रिज (FOB) एक तरफ विद्यमान है जबकि प्लेटफार्म की लंबाई काफी अत्यधिक है ऐसे में बुजुर्ग एवं विकलांग यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः एक अतिरिक्त प्लेटफार्म (FOB)फूड ओवर ब्रिज प्लेटफार्म के बीच में बनाया जाना अत्यधिक आवश्यक है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेटर की सुविधा प्रदान की जायें। जावरा को NGS- 5 की श्रेणी से निकालकर अन्य यात्रीगण को सुविधाएं प्रदान की जायें। पत्र में कोठारी ने दिनांक 10/11/22 को रेलवे बोर्ड के कमेटी एवं सदस्य अभिलाष पांडे एवं अन्य सदस्यों के जावरा कैंप पर दिए गए पत्र का भी हवाला दिया है तथा रेलवे की जावरा आलोट रेलवे लाइन का सर्वे कार्य को आगे बढ़ने, नागदा से धिनोदा होते हुए जावरा तक नई रेलवे लाइन का सर्वे करवाए जाने एवं जावरा से प्रतापगढ़ व्हाया पिपलोदा रेलवे लाइन का सर्वे करा कर रेलवे लाइन को राजस्थान से जोड़ने की भी मांग की है। कोठारी ने कहा कि क्योंकि वर्तमान में रेलवे का दोहरीकरण एवं प्लेटफार्म के नवीनीकरण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। अतः नवीन निर्माण कार्यों के साथ ही यह सुविधा भी जावरा को प्रदान की जायें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text