Breaking
Thu. Jul 24th, 2025

सभी पात्र दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं की प्राथमिकता से मिले लाभ

By News Desk Oct 19, 2024
Spread the love

शिविर में एक दिन में रिकॉर्ड 320 दिव्यांगों के लिए तैयार करवाए प्रमाण पत्र , एसडीओ विश्नोई के प्रयास लाए रंग

अतुल्य भारत चेतना
अम्बाराम पूनड़

बाड़मेर/ सेडवा। नवो बाड़मेर के समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान के तहत शुक्रवार को उपखंड सेडवा की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत समिति फागलिया और सेडवा के दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित हुआ । इस अवसर पर शिविर प्रभारी और उपखंड अधिकारी सेडवा बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों का चिह्नीकरण कर, पात्र दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरण का शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया। शिविर में मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए शिविर प्रभारी विश्नोई ने बताया है कि ज़िला प्रशासन ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए यह शिविर लगाया। जिसका सभी पात्र दिव्यांगों को लाभ मिल रहा है। शिविर में शिक्षा, चिकित्सा,आईसीडीएस, समाज कल्याण, पंचायतीराज , राजस्व, बैकिंग, रोडवेज़ सहित ज़िला स्तरीय अधिकारियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के मौक़े पर प्रमाण पत्र तैयार करवा कर, लाभार्थियों को वितरित किए। शिविर प्रभारी विश्नोई ने बताया कि मौक़े पर 1160 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिनमें 966 की स्क्रीनिंग कर 320 पात्र दिव्यांगों को मौक़े प्रमाण पत्र जारी कर शिविर का लाभ दिया। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के 14 नवीन आवेदन स्वीकृत किए और सत्र 2024- 25 के 84 नवीनीकरण से लंबित दिव्यांग पालनहार आवेदनों का मौक़े पर सत्यापन करवा कर, 60 दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर, उन्हें पीपीओ जारी किए।
26 दिव्यांगों का कृत्रिम अंग – उपकरण के लिए चिह्नीकरण किया । इसी प्रकार मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोज़गार योजना के तहत 8 लाभार्थियों को शिविर का लाभ दिया, और 32 दिव्यांगों को रोडवेज सेवा के पास जारी किए ।
इस अवसर पर शिविर में विकास अधिकारी फागलिया अणदाराम, विकास अधिकारी सेडवा मुकेश परमार, तहसीलदार रमेश कुमार सीडीपीओ सेडवा हरखाराम सहित ज़िला स्तरीय अधिकारियों के प्रतिनिधि और सैंकड़ों लाभार्थी भी मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text