Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

समाजवादियों ने मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर किया याद

By News Desk Oct 10, 2024
Spread the love

धरतीपुत्र थे नेताजी मुलायम सिंह यादव : वीरेन्द्र यादव

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। समाजवादी पार्टी कार्यालय मथुरा में समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री, धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नेताजी के चित्रपट पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के उपरांत समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नरसीपुरम और भगवान नगर के आसपास झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले गरीब और असहाय लोगों को फल वितरण किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी मथुरा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सुभाष पाल द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा, कि स्वर्गीय नेताजी इतिहास में ऐसा खाका खींच कर गए हैं, जिसे कोई नहीं पा सकता। नेताजी ने किसान परिवार में जन्म लेकर राजनीति के क्षेत्र में और सामाजिक क्षेत्र में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो कोई बिरला ही कर पाता है। नेताजी ने किसी दल को नहीं छोड़ा, किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं छोड़ा, जिस पर उन्होंने एहसान ना किया हो, या उसका कोई कार्य न किया हो। नेताजी को सदियों तक लोग पूछते रहेंगे और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने से राजनीति में कामयाबी मिलने से कोई रोक नहीं पाएगा। इसलिए लोग नेताजी को धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव कहते हैं।

जिला महासचिव सुभाष पाल जी ने कहा कि नेताजी के साथ काम करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ और नेताजी के चरणों में हमने राजनीति शुरू की। नेताजी जन-जन को व्यक्तिगत रूप में नाम से भी जानते थे, ऐसा नेता सर्दियों में पैदा होता है। पूर्व जिला अध्यक्ष गुरुदेव शर्मा ने कहा कि मैं तीन बार इस जिले का जिलाध्यक्ष रहा, तीनों बार नेताजी का आशीर्वाद मुझे मिला, नेताजी ने सार्वजनिक कार्यों के साथ-साथ निजी कार्यों में भी हमेशा रुचि दिखाई थी। जिला उपाध्यक्ष शिवदीप अग्रवाल ने कहा कि मैं जब से राजनीति की शुरूआत की है, तब से आज तक नेताजी जैसा नेता मैंने अपने जीवन काल में नहीं देखा है। भारी भीड़ में वह आदमी का नाम लेकर बुला लेते थे, मैं जीवन भर उनकी इस कार्य का कार्य रहूंगा।

इलाहाबाद अध्यक्ष चंद हाशमी ने कहा कि मैं नेताजी से कई बार मिला और नेताजी ने हमेशा सम्मान देने का काम किया। मुझे कभी यह एहसास नहीं होने दिया की नेताजी मुझे मेरे नाम से परिचित है या नहीं हैं। मैं जीवन भर नेताजी के सिद्धांतों पर चलूंगा और उनके दिखाए गए मार्ग का सदैव अनुसरण करता रहूंगा। जिला उपाध्यक्ष शिवचरण तोमर ने कहा कि नेताजी की रीति और नीतियों से प्रभावित होकर उनके द्वारा किए गए जीवन भर के विकास कार्यों को देखकर मैं भी आज समाजवादी पार्टी का सिपाही बना हूं और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करता रहूंगा। जिला उपाध्यक्ष गगन रावत ने कहा, नेताजी ने हजारों लोगों को नेता बना दिया, उन्होंने एक बार जिसका हाथ पकड़ लिया। उसको बड़ा नेता बना दिया, ऐसा गुण नेताजी के अलावा किसी और व्यक्ति में नहीं हो सकता है। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा मुलायम सिंह यादव सिर्फ एक नाम नहीं, एक विचारधारा है। उनकी विचारधारा को जो अपनाएगा, वह राजनीति में सदैव सफल होता रहेगा। पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. अबरार हुसैन ने कहा कि नेताजी ने सैकड़ो पदों को सुशोभित किया, लेकिन रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने फौजी के लिए ऐसा कार्य किया। उन्हीं के कारण देश पर न्योछावर होने वाले फौजी का शरीर घर तक पहुंचाने का कार्य उनके आदेशों से हुआ था। पूर्व महानगर महासचिव रवि यादव ने कहा नेताजी ने सर्व समाज के हितों का ध्यान रखते हुए फैसले लिए, लोग उन पर जाती और धर्म का आरोप लगाते रहे। परंतु उन्होंने जीवन में अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text