Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

स्वास्थ्य सेवा एवं जागरूकता बड़ी मानव सेवा है: जमील अहमद फारुकी

By News Desk Oct 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। शहर के मोहल्ला काजीपुरा में सामाजिक संगठन हम्बल लाइफ सोसायटी के तत्वाधान से जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 500 मरीज ने उपचार कराया और चश्मा सहित विभिन्न जांच कराई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जमील अहमद फारूकी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष जिला टैक्स बार एसोसिएशन बहराइच ने आफाक अहमद जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं उनकी टीम को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने हम्बल लाइफ सोसायटी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हर जिले में इस प्रकार के सामाजिक कार्यों की आवश्यकता है। जिससे मानवों को लाभ प्राप्त हो सके। स्वास्थ्य सेवा एवं जागरूकता मानव के लिए बड़ी जनसेवा है। इस अवसर पर निशुल्क चश्मा जांच, शुगर व बीपी के साथ ही सभी मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर सैयद जफर हुसैन एवं डॉक्टर सैयद मकबूल अहमद जाफरी का विशेष योगदान रहा एवं उमेश चंद्र व बंसीलाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर हम्बल लाइफ सोसायटी के अध्यक्ष मो उस्मान, उबेद अहमद, सैयद अकरम सईद, मंशाद अहमद, अल्तमश शिवली, फैजान उल हक, चांदनी आफताब, तंजीला शकील, ताहिर अहमद, हमजा खान, अल्तमश अंसारी, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद जुबेर व मोहम्मद ताहा आदि का विशेष योगदान रहा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text