अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। जिले के बालाघाट नगर पालिका क्षेत्र से लगे रेगाटोला में संचालित टोला ट्रेंचिंग ग्राउंड में टनो से संग्रहित कचरे का निष्पादन दिल्ली की कंपनी आयुषी हाइजीन केयर प्राइवेट लिमिटेड करेगी। जिसका शुभारंभ 5 अक्टूबर को फीता काटकर नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने किया।
6 महीने के समय अवधि में पूरा होगा काम
दिल्ली की आयुषी हाइजिन केयर प्राइवेट लिमिटेड को ठेका मिला है। 4 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में कंपनी पूरी तरह से मैदान में रखे हजारों टन कचरे का निष्पादन करेगी। कंपनी को यह काम 6 महीने में करना है।कंपनी के मैनेजर और प्रोजेक्ट इंचार्ज रंजीत मिश्रा ने कहा कि देश में कचरे की बड़ी समस्या पर पहली बार सरकार ने सोचा और पुराने कचरे के पहले निष्पादन की शुरुआत की। जिसका प्रोजेक्ट कंपनी को मिला है। 4 करोड़ के इस टेंडर में कंपनी, ग्राउंड में रखे कचरे का निष्पादन करेगी। इससे निकलने वाले हैवी वेस्ट का अधिकार कंपनी को होगा।
जिसको एमएसडब्ल्यू 2016 रूल के मुताबिक आरडीएफ को पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट, पीडब्ल्यूडी में रोड बनाने और ऑर्गेनिक खेती के लिए कृषि सेक्टर में सप्लाई किया जाएगा।नपाध्यक्ष बोलीं- सफाई के बाद फुटबॉल का मैदान लगेगा ट्रेंचिंग ग्राउंड नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि लेगेसी वेस्ट ट्रिटमेंट प्लांट के रूप में नगरपालिका ने आगे कदम बढ़ाया है, ताकि ट्रेंचिंग ग्राउंड में हजारों टन पड़े कचरे का निष्पादन करवा जाएगा। जिससे निकलने वाले हैवी वेस्ट को काम कर रही कंपनी अपने माध्यम से सप्लाई करेगी। सफाई के बाद यह मैदान फुटबॉल के मैदान की तरह साफ दिखाई देगा।कचरा पृथ्थकरण इकाई के शुभारंभ के दौरान उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, स्वास्थ्य विभाग सभापति संगीता कावरे, नोडल अधिकारी दीपक बिसेन, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सत्य प्रकाश उईके सहित अन्य नगरपालिका का प्रशासनिक अमला उपस्थित थे।