रिजवान अली की जीत से गांव जहानपुरा मे खुशी की लहर
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। शामली सहकारी गन्ना समिति के गांव जहानपुरा से नवनिर्वाचित डेलीगेट रिजवान अली की जीत पर जश्न मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शामली सहकारी गन्ना समिति के गांव जहानपुरा से नवनिर्वाचित डेलीगेट रिजवान अली ने जीत हासिल की है। जीत की खुशी के मौके पर कस्बे के मोहल्ला आल कला स्थित मांगा प्रमुख के परिवार ने जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा नवनिर्वाचित डेलीगेट रिजवान अली का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। नवनिर्वाचित रिजवान अली को जीत की हार्दिक बधाई दी गई।

बताया जाता है कि मरहूम मांगा हसन प्रमुख के परिवार के सहयोग से रिजवान अली ने जीत हासिल की है। इस अवसर पर सहकारी संघ कैराना के पूर्व चेयरमैन जनाब अली पूर्व प्रधान जहानपुरा, चौधरी मेहबूब अली सभासद, महराब चौधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना, सोहराब चौधरी उर्फ भोला पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, उस्मान चौधरी क्षेत्र पंचायत सदस्य जहानपुरा, चौधरी जाबिर हसन, फना पहलवान, राशिद उर्फ कल्लू, चौधरी इमरान उर्फ मन्नू, चौधरी वादिल हसन, समीम चौधरी, अफसर अली, चौधरी अकबर, चौधरी फरमान फारूक चौधरी, महताब हाजी शौकत, लुकमान, दिलशाद मेंबर, चौधरी जमशेद अली, चौधरी सादा आदि दर्जनों लोगों ने फूल माला पहनाकर डेलीगेट नवनिर्वाचित रिजवान अली का स्वागत किया और जीत की बधाई देते हुए जश्न मनाया।