अतुल्य भारत चेतना
सागर कुमार पोरवाल
भरथना/इटावा। कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में स्थित राजाराम पीतल वाले के हाता में गुरुवार से आयोजित श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव का मां ज्वाला देवी की ज्योति समेत पावन 108 मंगल कलशों की यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर शामिल होकर आस्था जताई। कलश यात्रा में बैंड बाजो व शेराबली मां की मूर्ति के साथ रेलवे फाटक स्थित माहेश्वरी धर्मशाला मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तिलक रोड होती हुई आजाद रोड दुर्गा देवी मंदिर, होमगंज मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों पर भ्रमण के बाद कार्यक्रम स्थल हाता में समापन हुआ।

कलश यात्रा के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, अध्यक्ष संजीव दीक्षित, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष विपिन पोरवाल, उपाध्यक्ष सोनू मिश्रा,मंत्री कपिल पोरवाल, उपकोषाध्यक्ष अमित सविता, बृज किशोर गुप्ता (रुपे), प्रदीप गुप्ता, रितिक पोरवाल, श्याम जी पोरवाल (नैक्से), सोनू गुप्ता, सभासद प्रबल कश्यप, चंदन पोरवाल, राजू साई, आदि मौजूद रहे।