पांच हजार से अधिक लोगों के उपस्थित होने की संभावना
अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा/कटघोरा। अनीता डिक्सेना निवास स्थान में जायसवाल समाज की बैठक संपन्न हुआ ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय दिया गया की कटघोरा में राष्ट्रीय स्तर का भगवान सहस्त्रबाहु जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। कम से कम 5000 से अधिक स्वजातीय बंधु आने की संभावना बढ़ रही है।
बैठक में रैली का आयोजन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद का आयोजन भी किया जाएगा ।
बैठक में शकुंतला जायसवाल,ओमप्रकाश डिक्सेना, पवन जायसवाल, शिवशंकर जायसवाल,विनोद जायसवाल ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।
बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती ललिता डिक्सेना,अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका प्रेसिडेंट, डा.शकुंतला जायसवाल, ओम प्रकाश डिक्सेना, पवन जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल,शिवशंकर जायसवाल, विनोद जायसवाल, देवेंद्र डिक्सेना, सुनीता जायसवाल, संगीता जायसवाल, मुक्ता जायसवाल, सुषमा जायसवाल, पूनम जायसवाल,किरण जायसवाल, पुष्पा डिक्सेना, भारती जायसवाल, उमा जायसवाल, तुकाराम डिक्सेना, अनीता डिक्सेना,बाली जायसवाल,मीना जायसवाल, रश्मि डिक्सेना,संजू डिक्सेना , रंजू डिक्सेना, भुना शिवहरे,अनुपमा जायसवाल एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।