Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

कलचुरी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर जीवंत झांकी का हुआ प्रदर्शन

By News Desk Oct 4, 2024
Spread the love

हेल्थ शिविर, स्वच्छता अभियान, बुजुर्गों का सम्मान, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कोरबा/कटघोरा। 2 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे कलचुरी पब्लिक स्कूल कटघोरा में गांधी जयंती मनाया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि मा डा.गोपाल बन गोस्वामी डायरेक्टर गोपाल माल्टिस्पेलिट कार्यक्रम के अध्यक्षता कृष्ण दास वैष्णव एवम स्कूल के संचालक शिवशंकर जायसवाल , प्रिंसिपल श्रीमती मुक्ता जायसवाल अलावा डा.पंकज कश्यप, डा.हेमंत तिवारी, डा. आर. पी.राजवाड़े उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना किया । मुख्य अभ्यागत गोस्वामी जी ने कहा की गांधी जी के बारे में बोले।अहिंसा के पुजारी थे।स्वच्छता पर विशेष लगाव था। इस प्रकार के आयोजन स्कूल मे होते रहना चाहिए ताकि बच्चो को आने वाले बीमारि के बचाव के बारे में भी जानकारी दिया गया।


स्कूल के संचालक शिवशंकर जायसवाल ने कहां की गांधी जी का प्रमुख बाते , स्वच्छता स्वदेशी अपनाओ, वे अहिंसा के पुजारी थे। इसी के ताकत से बाबू कहलाने लगे। अहिंसा के दम पर देश को स्वत्रंत्तता दिलाने में प्रमुख भूमिका रहा। प्रिंसिपल मुक्ता जायसवाल ने भी गांधी जयंती के बारे में बच्चो को स्वच्छता का संदेश दी। जीवंत झांकी का प्रदर्शन भी किया गया जिसमे महात्मा गांधी ,पुतली बाई,कस्तूरबा गांधी
स्कूल के प्रिंसिपल एवम देवकी नायक ने बुजुर्ग कृष्ण दास वैष्णव,सुकृता अजगले को टीका रोली लगाकर एक एक श्रीफल देकर सम्मानित की गई।

कार्यक्रम के तीसरे चरण में स्कूल के बच्चों एवम पालकों का निशुल्क इलाज भी किया गया। जिसमे, बि पी ,शुगर टेंपरेचर, वजन भी किया गया। 4 डाक्टरों द्वारा इलाज किया गया ।
बच्चों द्वारा स्कूल प्रांगण में सभी सफाई अभियान भी चलाया गया एवं निबंध चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में हेमलता सीदार ,देवकी नायक, ममता अनंत, शीतल नायडू एवं सत्यम जायसवाल ,निशा मेडम, समीर कुजूर,राधिका सिस्टर , रेनू सिंह सिस्टर के अलावा काफी संख्या में पालक उपस्थित रहे। और निशुल्क इलाज भी कराए।
कार्यक्रम का संचालक हेमलता सिदार मेडम एवं आभार व्यक्त प्रिंसिपल मुक्ता जायसवाल ने की।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text