अतुल्य भारत चेतना
सागर कुमार पोरवाल
भरथना/इटावा। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना के तत्वावधान में बुधवार, दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत ॐ श्री पागल बाबा मंदिर गंगा सागर धाम पर आयोजित नव दुर्गा महोत्सव की पूर्व संध्या पर परिषद के सम्मानित सदस्य प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार पोरवाल के सौजन्य से कलश यात्रा का स्वागत किया गया सभी 108 कलश वाली माता बहिनों को फल पानी की बोतल व ठंडा पेय वितरित किया गया तथा अन्य सभी को मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर सिंह राठौर कोषाध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल इन्जि विनोद पोरवाल श्री नीरज उपाध्याय श्री सागर पोरवाल श्री देवेन्द्र कुमार पोरवाल श्री ललित पाल जिला समन्वयक डॉ आर एन दुबे सहित परिषद के अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।