अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शामली जनपद के गांव इस्सोपुर खुरगान में मौलाना कामिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जमीयत यूथ क्लब शामली की ओर से किया गया, जिसमें जिले के सैकड़ो युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
800 मीटर लंबी दौड़ में वारिस अली गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसका मौलाना आकिल साहब गढ़ी दौलत ने 2100₹ नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई तथा प्रेस क्लब कैराना के अध्यक्ष मेहराब चौधरी, सहकारी समिति के चेयरमैन ग्राम प्रधान जनाब अली व अन्य लोगों ने बधाई दी तथा ग्राम प्रधान जनाब अली ने अन्य युवाओं ओर बच्चो को खेल के महत्व को बताया और कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वारिस अली गुर्जर S/o मास्टर शमीम अहमद जहानपुरा ने गांव व परिवार का नाम रोशन किया है।