Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

अपने बच्चों का कल संवारना चहाते हो तो उन्हें आज स्कूल भेजें : राकेश सैनी

By News Desk Oct 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

शामली। गुरुवार, दिनाँक 3 अक्टूबर 2024 को प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित अभिभावको को बताया की आज की बैठक ख़ास उद्देश्य के लिए बुलायी गयी है । जैसे जिन बच्चों का अभी तक भी नामांकन नही हुआ है वो आज कल मे अपने बच्चों का नामांकन करा लें । जिन अभिभावको के खाते मे अभी तक डी. बी.टी के माध्यम से पैसा नही आया वो सबसे पहले अपने बच्चों का आधार बनवा लें । अपने बैंक खाते की के.वाई. सी करा लें । बैंक खाते को सिडिड करा लें । इन कारणों से ही पैसे नही आ पाये हैं । जिन अभिभावको के खाते मे बच्चों का पैसा आ चुका है उन से अनुरोध है की वो बच्चों का पैसा बच्चों पर ही खर्च करें । बच्चों के लिए वर्दी, स्वेटर, मौजे जूते, बेग आदि खरीदें । आपके बच्चे पढ़ने मे निपुण हो इसके लिए बच्चों को नियमित स्कूल भेजें । अगर अपने बच्चों का कल संवारना चहाते हो तो उन्हें आज स्कूल अवश्य भेजें । बच्चों को भी थोड़ा समय दें । शाम को घर आकर बच्चों से स्कूल के सम्बन्ध मे बात करें । संचारी रोगों की रोकथाम के लिए साफ़ सफाई का ध्यान रखें । घरो के आस पास पानी इक्कठा न होने दें और मच्छरदानी का उपयोग करें । ये स्कूल आपका है इसकी सुरक्षा और स्वच्छता का भी ध्यान रखें । अपने बच्चों के लिए समय समय पर स्कूल आते रहें । धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक को सफल बनाने मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text