अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। गुरुवार, दिनाँक 3 अक्टूबर 2024 को प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित अभिभावको को बताया की आज की बैठक ख़ास उद्देश्य के लिए बुलायी गयी है । जैसे जिन बच्चों का अभी तक भी नामांकन नही हुआ है वो आज कल मे अपने बच्चों का नामांकन करा लें । जिन अभिभावको के खाते मे अभी तक डी. बी.टी के माध्यम से पैसा नही आया वो सबसे पहले अपने बच्चों का आधार बनवा लें । अपने बैंक खाते की के.वाई. सी करा लें । बैंक खाते को सिडिड करा लें । इन कारणों से ही पैसे नही आ पाये हैं । जिन अभिभावको के खाते मे बच्चों का पैसा आ चुका है उन से अनुरोध है की वो बच्चों का पैसा बच्चों पर ही खर्च करें । बच्चों के लिए वर्दी, स्वेटर, मौजे जूते, बेग आदि खरीदें । आपके बच्चे पढ़ने मे निपुण हो इसके लिए बच्चों को नियमित स्कूल भेजें । अगर अपने बच्चों का कल संवारना चहाते हो तो उन्हें आज स्कूल अवश्य भेजें । बच्चों को भी थोड़ा समय दें । शाम को घर आकर बच्चों से स्कूल के सम्बन्ध मे बात करें । संचारी रोगों की रोकथाम के लिए साफ़ सफाई का ध्यान रखें । घरो के आस पास पानी इक्कठा न होने दें और मच्छरदानी का उपयोग करें । ये स्कूल आपका है इसकी सुरक्षा और स्वच्छता का भी ध्यान रखें । अपने बच्चों के लिए समय समय पर स्कूल आते रहें । धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक को सफल बनाने मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।