अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। पूरे जिले में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रशासनिक कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया।
बुधवार को नगर पालिका परिषद सभागार में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर चार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें ध्वजारोहण, गोष्ठी, सफाई मित्र सम्मान समारोह तथा गांधी पार्क में दोनों महापुरुषों व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व श्रमदान का आयोजन किया गया। चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के महान विचारों व आजादी में उनके योगदान को आज पूरा देश याद कर रहा है। इस अवसर पर गांधी पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर ब्रांड एंबेसडर प्रदीप संगल व बीना अग्रवाल,आशीष,सभासद आशीष, विनोद, प्रमोद तोहीद रहमानी, हसीन अंसारी, रामनिवास सैनी, जेई सिविल श्रीकांत सिंह राणा मौजूद रहे।