अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। राष्ट्रीय हिंदू संगठन की ओर से 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य समाज मंदिर गली नंबर 2 न्यू टाउन मोगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से की गई। पंडित दिवाकर भारती आर्य के द्वारा विधिवत मंत्रोचारण करते हुए उपस्थित सदस्यों से हवन यज्ञ की पवित्र अग्नि में आहुतियां डलवाई गई। इस मौके पर उपस्थित विभिन्न स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय हिंदू संगठन की पंजाब प्रभारी व राष्ट्रीय प्रशिक्षण समिति सदस्य सुमन मल्होत्रा ने राष्ट्रीय एकता हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम दौरान विशेष तौर पर उपस्थित रहे श्री रामायण प्रचार मंडल के प्रधान अशोक वत्स, महासचिव पवन गर्ग तथा हंसराज शर्मा ने राष्ट्रीय हिंदू संगठन के द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हे 12 वें स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सुमन मल्होत्रा,अनीता मेहता, गीता आर्य, विजय मिश्रा, हेमंत सूद, नानक चोपड़ा, नरिंदर सूद, जगदीश अग्रवाल के अलावा अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।