अतुल्य भारत चेतना
सत्यम जायसवाल
कोरबा। कोरबा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा जिला कोरबा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें आज कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों के द्वारा रंगोली बनाई गई, तत्पश्चात वॉलिंटियर्स के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के रूप में नारा लगाते हुए कृषि महाविद्यालय से सुतर्रा ग्राम पंचायत तक रैली निकाली गई एवं स्वयं सेवकों के द्वारा सुतरा ग्राम के मुख्य रोड तथा बस स्टैंड के पास साफ सफाई की गई तथा कचरे का उपयुक्त रूप से निराकरण किया गया साथ ही मुख्य मार्ग से लगे हुए सभी दुकानों में जाकर दुकान मालिकों एवं आम नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा करते हुए स्वच्छता बनाए रखने की जानकारी दी गई ।स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा तथा प्रतिदिन कृषि महाविद्यालय एवं पास के गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जायेंगे।