Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

चौहान सेना द्वारा 130 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

By News Desk Sep 24, 2024
Spread the love

खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव और सरायपाली विधायक चातुरी नंद के हाथों हुए सम्मानित

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

सरायपाली। छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा आयोजित स्व डॉ पद्मा डड़सेना आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह में अंचल के 130 शिक्षको को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
शीला विश्वास पुष्पा पटेल, पुष्पा चौधरी राजाराम पटेल मीना साहू ललित साहू बंशीधर सिदार उषा चौधरी रश्मि राजा भागीरथी भोई टंकेश्वर जायसवाल योगिता प्रधान लिंगराज देवांगन चूड़ामणि पटेल लक्ष्मी पटेल सुशील नायक निरंजन पटेल बनमोती भोई चिंतामणि भोई वर्षा नंद लोकेश कुर्रे टिकेलाल भोई टिकेलाल मेहर धनंजय पटेल आदि लगभग 130 शिक्षको का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव तथा क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि शिक्षक हमारे देश के भविष्य बच्चों का भविष्य संवारते है। उनका सम्मानित करना मेरे लिए सौभाग्य का पल है। उन्होने सम्मानित सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक और छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने भी संबोधित किया। उन्होंने शिक्षिका स्व डॉ पद्मा डड़सेना के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में शिक्षिका डॉ शुभ्रा डड़सेना, चौहान सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उदय चौहान, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरएन आदित्य, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, शिक्षिका अनिता चौधरी, केवरा चौहान, सुबोध गार्डिया, प्रमोद ग्वाल, परशु चौहान, ओम प्रकाश चौहान, कैलाश तांडी, हेमचंद हंसा, जबघुराऊ चौहान, ईश्वर चौहान, लिंगराज चौहान, विभिषण चौहान, दुष्यंत साहू, जयंत यादव समेत शिक्षक शिक्षिकाएं और चौहान सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text