अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। नानपारा नेपालगंज रेलवे मार्ग पर बनकुरी अंडरपास के आगे एक किलोमीटर पर नेशनल हाईवे से एक सड़क सिजौली गांव होते हुए मकनपुर, देवरा, सहित एक दर्जन गांवो को जोड़ती है। जिस पर लगभग हज़ारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है। शनिवार को इस सड़क पर क्रासिंग में अंडरपास बनाने के लिए मशीन भेजी गई थी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास बनी हुई अंडरपास पूरी बरसात भर बंद रहते हैं। ऐसे में इसी रास्ते से होकर लोग निकल रहे हैं। यदि इस पर भी अंडर पास बन गया तो रास्ता बंद हो जाएगा जिससे बच्चों का स्कूल अस्पताल तथा बड़ी गाड़ियों का आना-जाना बंद हो जाएगा। हजारों ग्रामीणों का हस्तलिखित प्रार्थना पत्र रेलवे के अभियंता को ग्राम प्रधान सिजौली मो0 इरशाद, ग्राम प्रधान सलारपुर सफी अहमद, मकनपुर सरोज देवी, प्रधान बनकुरी मोo आशफाक, उत्तम कुमार, विनय कुमार, आदि प्रधानों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र दिया है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): कलेक्टर ने की नहरों की दुरूस्तीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक

