अतुल्य भारत चेतना
शिव शंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर कटघोरा में ऑटो संघ, जीप चालक संघ, बस यूनियन, राज मिस्त्री संघ ने 17 नवंबर को भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया।
पूजा अर्चना के बाद बस स्टैंड, हाई स्कूल ग्राउंड, मीना बाजार ग्राउंड में भोग भंडारे का भी आयोजन किया गया। काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मिस्त्री संघ के अध्यक्ष ललित देवांगन ने कहा कि यह जयंती 17 वर्षों से मनाया जा रहा है। नगर में जगह जगह भोग भंडारे का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद, दादू लाल पटेल, उमा शंकर देवांगन, मन हरण, ललित देवांगन, राजकुमार यादव, देव कुमार, रामू, खुमेश्वर कास्यप, छत्रपाल, नंद कुमार साहू, महेश, बंधन दास, परस राम, माखन सुकुल।साय,माखन। देवांगन, जोगेश, मनमोहन, रामकुमार, पवन कुमार, एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।