भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी पीएम के जन्म दिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भाजयुमो द्वारा रक्तदान। शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कटघोरा विधायक माननीय प्रेमचंद पटेल शिविर का उद्घाटन किए। रक्तदान का आयोजन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के सहयोग से किया गया। रक्तदान में लगभग 20 से 22 युवा वर्ग रक्तदान किये। बी. एम. ओ. रंजना तिर्की ने कहा की इस प्रकार के आयोजन होने से सभी वर्गो को खुशी होती है। आजकल बाजार में सभी प्रकार के ब्लड मुस्किल से मिल पाते है, जिससे मरीजों को भी समय एवम पैसे की बचत होगी। गरीब वर्ग के मरीज लोगो को अधिक लाभ मिलेगा। इस प्रकार के आयोजन यदि होते रहेंगे तो ब्लड के कमी से जो मरीज इधर उधर भटकते रहते है, एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ब्लड मिल जायेंगे। इस अवसर पर राजेंद्र टंडन, संजय महाराज, उमा डिक्सेना, डाकेश्वर शुक्ला, समरजीत, किशन केशरवानी, विवेक खांडे एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।