अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। जन सेवा हिताय संगठन के मीडिया प्रभारी ने बताया की हिंदी दिवस और ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर टी वर्ल्ड मल्टी लैंग्वेज विद्यालय में जन सेवा हिताय संगठन की और से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।




जिसमें लगभग 100 पेशेंट से अधिक एवम स्कूल के बच्चों का आंखों की जांच दांतों की जांच एवं सभी बीमारियों की जांच कर जन सेवा हिताय संगठन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख हर्षा बानोदे जी के तत्वाधान में निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरो ने अपनी सेवाएं प्रदान की, जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित जन सेवा हिताय संगठन स्वास्थ प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर रामकुमार आमगोरिया जी, डॉक्टर साक्षी बथुरिया जी, डॉ. पवन नेमा जी, डॉ दीपक चौरसिया जी, डॉ. दीपक चोरिया जी, नर्स नेहा सिंग जी और लूपिन डायग्नोस्टिक लेबन ने अपना सहयोग दिया।
हिंदी दिवस पर डॉक्टर पवन नेम जी के मार्गदर्शन में हिंदी के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों द्वारा एक लघु प्रस्तुति दी गई एवं नाटक का आयोजन किया गया। साथी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बच्चों द्वारा मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुफ्ती मोहसिन साहब द्वारा बच्चों से सवाल जवाब किए गए इस अवसर पर प्रथम स्थान फिजा, आयशा, हसन रहे द्वितीय स्थान पर अलीशा, इस्मा, फलक ओवैस, जाविया रहे तृतीय स्थान पर अंसब, उज़ैर, अफ़्फ़ान रहे
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि अहमद कर गयासुद्दीन पाशा जी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपना सहयोग दिया। समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की एवं संचालिका आयशा लोधी जी एवं प्रधान पाठक स्माइल कुरैशी जी ने सभी बच्चों को गिफ्ट दिए।