अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। नटेरन में तारण तरण जैन समाज का तीर्थ स्थल नटेरन में लगभग 500 वर्ष पुराना हे जहां मंगलवार को विदिशा जिले के दुपारिया, देवखजुरी,विदिशा बासौदा, समसबाद एवम जिले के अन्य ग्रामों से तारण तरण जैन समाज द्वारा पालकी चल समारोह निकाला गया। जिसमे समाज गुरु जन भी सम्मिलित हुए।नटेरन जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी भी सम्मिलित हुए।और पालकी की आरती की।नटेरन में प्रति वर्ष तारण तरण जैन समाज द्वारा पालकी चल समारोह निकाला गया।इस चल समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज के पुरुष महिलाए सम्मिलित हुए।