Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

नटेरन में तारण तरण जैन समाज द्वारा निकाला गया पालकी चल समारोह

By News Desk Sep 16, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। नटेरन में तारण तरण जैन समाज का तीर्थ स्थल नटेरन में लगभग 500 वर्ष पुराना हे जहां मंगलवार को विदिशा जिले के दुपारिया, देवखजुरी,विदिशा बासौदा, समसबाद एवम जिले के अन्य ग्रामों से तारण तरण जैन समाज द्वारा पालकी चल समारोह निकाला गया। जिसमे समाज गुरु जन भी सम्मिलित हुए।नटेरन जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी भी सम्मिलित हुए।और पालकी की आरती की।नटेरन में प्रति वर्ष तारण तरण जैन समाज द्वारा पालकी चल समारोह निकाला गया।इस चल समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज के पुरुष महिलाए सम्मिलित हुए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text