अतुल्य भारत चेतना
इरफ़ान सिद्दीकी
बिलासपुर। जश्ने ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा शहर में बाइक एवं पैदल जूलूस निकल गया । इस अवसर पर भारी संख्या में बिलासपुर शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत करी एवं एक दूसरे को पैगंबर साहब के जन्मदिन की बधाइयां दी और खीर व अन्य मिठाई बाँटकर खुशियां मनायी ।
आम आदमी पार्टी द्वारा मुस्लिम समुदाय के द्वारा निकाले गए जुलूस का इस्तकबाल एवं जुलूस में आए हुए जायरीन के साथ- साथ मुस्लिम समुदाय के इमाम ( मौलाना ) साहब लोगों का स्वागत सिम्स के सामने सदर बाजार की ओर जाने वाली रोड पर पुष्प वर्षा कर एवं इमाम साहब लोगों को हार – माला पहना कर किया गया । साथ ही आम आदमी पार्टी द्वारा जुलूस में आए लोगों को पानी , बच्चों को चॉकलेट , एवं मिठाइयां बाँटकर जुलूस का स्वागत किया गया।





आज के इस स्वागत कार्यक्रम में गोपाल यादव,दीपू खंडे , रूपेश बंजारे,संतोष बंजारे ,सूर्यकान्त निर्मलकर , प्रमोद पटेल, इरफ़ान सिद्दीकी ,जिया भाई , प्यारू मोहम्मद ,आमिर सिद्दीकी ,दानिश सिद्दीकी , सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।