अतुल्य भारत चेतना
सागर कुमार
कस्बा। कस्बा के आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय प्रांगण में श्री गणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में चल रहे भव्य महोत्सव में सांय सम्पन्न होने वाली संगीतमयी आरती में सैकडों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन एकत्रित होकर सामूहिक रूप से अपने आराध्य का आवाहन कर प्रत्येक दिन खुलने बाली झांकी भगवान गणेश के साथ प्रत्येक दिवस माँ दुर्गा, हनुमान महाराज जी, भगवान शंकर जी, आदि देवों की मनमोहक झांकियों के दर्शन व आरती कर श्रद्धालु भक्ति में डूबे रहे।

समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष रामजी तोमर, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, उपकोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा, मंत्री गोविन्द गुप्ता, नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, पवन यादव ,सौरभ वर्मा,आदि शामिल रहे।