दुकान के सामने गंदगी पड़ी पाई जाने पर संबंधित दुकानदार का चालान काटा जाएगा
अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
राजगढ़। नगर परिषद राजगढ़ ने
शासन के निर्देश द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता” “संस्कार स्वच्छता” अंतर्गत नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल के आदेश एवं निर्देशन में नगर परिषद राजगढ़ द्वारा फ्लाग रन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के आम नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जो कार्यक्रम न्यू बस स्टैंड से प्रारंभ कर पुराना बस स्टैंड, चौपाटी होते हुए वापस न्यू बस स्टैंड पर समापन किया गया एवं एक दुकान के सामने गंदगी पड़ी पाई जाने पर संबंधित दुकानदार का 500 रुपए का चालान काटा गाया। एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई साथ ही साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मानस कॉन्वेंट स्कूल में स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता प्रभारी सुरेंद्र सिंह पवार, उपाध्यक्ष दीपक जैन, पार्षद पति संभूलाल परवार, एमआईएस ऑपरेटर देवेंद्र मालवीय, दीपेश व्यास, राजकुमार ठाकुर, मांगीलाल यादव सुरेंद्र साकला आदि मौजूद रहे।