अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सम्मानित जिला पंचायत सदस्यों ने सहभागिता की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य तथा सदस्य जिला योजना समिति संदीप जायसवाल ने कुछ प्रमुख विकास व अन्य मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराया। श्री जायसवाल ने अध्यक्ष को बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत उनके क्षेत्र में कई स्थानों पर जल आपूर्ति के लिए पाइप डालने को लेकर सड़क खोद डाली गई। लेकिन नियमानुसार उनकी मरम्मत नहीं कराई गई। जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत कराकर यथा स्थिति बनाई जाए। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि तत्काल ऐसे स्थानों को चिन्हित कर क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराएं। जिला पंचायत सदस्य श्री जायसवाल ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ सड़कों की मरम्मत, नए खड़ंजा मार्ग के निर्माण और कुछ डामरीकृत सड़कों के निर्माण का मुद्दा भी उठाया। सदन में क्षेत्र के विकास से संबंधित अन्य कई मुद्दों पर भी अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कार्य पूरा कराए जाने को लेकर आश्वस्त किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।