अध्यात्म और आधुनिकीकरण का अनूठा संगम है रिफाइनरी नगर
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। कान्हा की नगरी में गणेशोत्सव की धूम जमकर मची है, जगह-जगह पर “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे सुनाई दिए गए हैं। देश-दुनिया सहित समूचे ब्रजमंडल में जगह-जगह पर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भव्यता के साथ गणेशोत्सव मनाया गया। गणेशोत्सव में ऐसा ही अद्भुत आनंद मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित श्री गोकुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी देखने को मिला। पांच दिवसीय गणेशोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पांच दिवसीय ” गणेशोत्सव ” कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र मंडल के द्वारा मथुरा रिफाइनरी सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर रिफाइनरी नगर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी मीना तिवारी द्वारा विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर में चल रहे पांच दिवसीय “गणेशोत्सव” में रिफाइनरी नगर के बच्चों ने भी अद्भुत प्रस्तुतियां देकर प्रतिभाओं को निखारा। वहीं मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी नगर में समय-समय पर सभी त्योहारों को बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।

गणेशोत्सव में रिफाइनरी नगर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी अपनी अद्भुत कला की प्रस्तुतियां दी हैं, जिन्होंने सभी नगर वासियों का मनमोह लिया है। गणेशोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी बने बच्चों को अद्भुत प्रस्तुतियां देने के लिए हौसलाअफजाई कर सम्मानित भी किया गया है एवं साथ ही रिफाइनरी नगर में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से देश की एकता और अखंडता का भी संदेश दिया गया है। राधाष्टमी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा को नगर में भ्रमण कराते हुए गोकुल बैराज स्थित मां यमुना में विसर्जन किया गया।