Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

कलाम फाउंडेशन नें उठाया हिंदी के संरक्षण एवं संवर्धन का जिम्मा

By News Desk Sep 15, 2024
Spread the love

हिंदी एवं संस्कृत साहित्य के शिक्षकों का किया गया सम्मानित

अतुल्य भारत चेतना
रईस


बहराइच। सामाजिक सरोकारों एवं निरंतर समाज सेवा में संलग्न सामाजिक संस्था कलाम फाउंडेशन के द्वारा बहराइच शहर स्थित विजय लॉन में हिंदी दिवस के सुअवसर पर काव्य संध्या एवं हिंदी साहित्य के शिक्षकों के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह विशेन, संरक्षक डॉ मेजर एस.पी. सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दिव्या पोरवाल, पत्रकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संरक्षक भागवत शुक्ला, शिक्षक प्रकोष्ठ के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद एवं एन.डी.अवस्थी, कलाम फाउंडेशन प्रदेश सचिव संजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हिंदी साहित्य के विभिन्न विद्यालयों के सेवानिवृत एवं कार्यरत शिक्षकों को माल्यार्पण कर सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एक भव्य काव्य संध्या आयोजन किया गया। जिसमें बहराइच के अपने ऑंगन के कवि अधिवक्ता व पत्रकार योगेंद्र योगी जी प्रतापगढ़ से से पधारे कवि रविकांत कुंदन, रोहित राहिल, बाल कवयित्री अपूर्वा सिंह विसेन, ऋचा मिश्रा रोली, बहराइच की मशहूर शायरा तमन्ना दिलकश, बलरामपुर से पधारी हुई कवित्री ममता सिंह परिहार, कविता पाण्डेय आदि की प्रस्तुतियां नें श्रोताओं एवं उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष केडीसी डॉ नीरज पाण्डेय, वरिष्ठ कवि एवं सेवानिवृत्त शिक्षक शिवकुमार सिंह रैकवार, विजय सिंह रैकवार, प्रवक्ता विनय प्रताप सिंह, राम रघुबंश मणि शुक्ल, गहन मानस प्रेमी शिक्षक पंडित पुण्डरीक पाण्डेय, सज्जन मिश्र, मणिकांतई मिश्र, एडीजीसी राजस्व अतुल गौड़, सामाजिक कार्यकर्त्ता योगेंद्र मणी, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती निशा शर्मा, बलराम पाठक, पत्रकार अजीम मिर्जा, पत्रकार एवं शिक्षक अजयई त्रिपाठी, देवेश चन्द्र मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण मिश्र, उग्रसेन सिंह चौहान, आनन्द पाठक, अनिल मिश्र, पत्रकार अजीम मिर्ज़ा, सुधीर मिश्र, मनोज अवस्थी, शिवाजी अवस्थी, राकेश मौर्य, राकेश गुप्ता, ईडन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद यासिर, शिक्षक राम अचल, शिक्षक संघ के पदाधिकारी सचिंद्र मिश्रा, सूरज शुक्ला, जितेंद्र बाजपेई, सज्जन मिश्र, मणिकांत मिश्र समेत सैकड़ो का प्रेमी एवं शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text