अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। आज़ाद नगर स्थित गणेश पूजा पांडाल पर शनिवार की रात श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में नगर के छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।मान्या गुप्ता, अनिका,परी गुप्ता, रिया कसौधन, अंशिका कौशल, ऋषिता जायसवाल, वैष्णवी गुप्ता (लाडो) पायल, रिया, मन्नत, अर्पिता आदि नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु समिति द्वारा इनाम भी दिया गया।कार्यक्रम में आज़ाद नगर के सभासद राजकुमार गुप्ता और ए टू ज़ेड अंकल ने बच्चों को प्रोत्साहन परुस्कार दिए।इस अवसर पर गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष ऋषभ कौशल महामंत्री अभय कौशल संतोष वर्मा कोषाध्यक्ष अनुज कौशल अमित कौशल धर्मेन्द्र कौशल सुरेंद्र जायसवाल मुनीश चन्द शर्मा योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
गणेश सेवा समिति द्वारा श्रंगार दर्शन का हुआ आयोजन
