अतुल्य भारत चेतना
रईस
नानपारा/बहराइच। तहसील नानपारा के बेलहा तालाब के किनारे खेत देखने गए शिवपुर क्षेत्र के पैरालिसिस से विकलांग ब्यक्ति की नित्य क्रिया के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र निहित ग्राम पंचायत मटेरा कलां निवासी गोबरे वर्मा (58) शनिवार सुबह बेलहा तालाब के किनारे स्थित खेत को नित्य क्रिया को गए थे। इसके बाद तालाब के निकट नित्य कर्म करने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। जिसके चलते वह तालाब में डूब गए और पानी में डूबकर मौत हो गई। वहीं कुछ देर बाद उस रास्ते से जा रहे ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा तो तालाब के किनारे ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। फ़ौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पत्नी ननकी देवी की तहरीर पर पुलिस ने संवैधानिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के निकट ही मृतक का खेत है, और वह पैरालिसिस से विकलांग था। प्रतिदिन की तरह वह धीरे धीरे खेत भ्रमण के बाद नित्य क्रिया को गए थे। तालाब के किनारे पैर फिसलने से हादसा हो गया और डूबने से उनकी मृत्यु हो गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक खैरीघाट संजय कुमार सिंह से जानकारी जुटाई गई, तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि खेत से लौटते वक्त पैर फिसलने से तालाब में डूब कर मृत्यु हो गई है, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।